इस RBSE Class 10th Hindi Paper Solutions के माध्यम से आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं| और परीक्षा में अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकते हैं। साथ ही, इस पेपर का हल भविष्य में परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित होगा। पूरा पेपर का हल देखने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
Read Also: Check RBSE Class 10 Result 2025 Date
इस वर्ष राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं हिंदी परीक्षा का स्तर सामान्य रहा। प्रश्न पत्र में अधिकांश प्रश्न पाठ्यक्रम के अनुसार थे, जिससे छात्रों को हल करने में अधिक कठिनाई नहीं हुई।
एग्जाम हाईलाइट
Board Name | RBSE Board |
Class | 10th |
Subject | Hindi |
Exam Date | 12th March 2025 |
Article Type | RBSE Board Paper Solutions |
RSBE Class 10th Hindi Paper Solutions
खण्ड – अ
1. निम्नलिखित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए: (i से xii तक)
(i) कर्म के आधार पर क्रिया के कितने भेद हैं ?
अ) दो
ब) तीन
स) चार
द) एक
सही उत्तर : अ) दो
(ii) निम्नांकित में से सर्वनाम है –
अ) वह
ब) क्रिया
स) ताल
द) गति
सही उत्तर : अ) वह
(iii) अमीरुद्दीन का जन्म हुआ था-
अ) बंगाल में
ब) पटना में
स) डुमराँव मे
द) भोपाल में
सही उत्तर : स) डुमराँव मे
(iv) बालगोबिन भगत ‘साहब’ किसे मानते थे ?
अ) स्वयं को
ब). कबीर को
स) अपने पुत्र को
द) अपनी पतोहू को
सही उत्तर : ब). कबीर को
v) ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ की विधा है –
अ) कहानी
ब) कविता
स) नाटक
द) उपन्यास
सही उत्तर : अ) कहानी
vi) एक कहानी यह भी’ के लेखक का नाम है –
अ) मुंशी प्रेमचंद
ब) हरिवंश राय बच्चन
स) गोपालदास ‘नीरज’
द) ‘मन्नू भण्डारी
सही उत्तर : द) ‘मन्नू भण्डारी
vii) परशुराम आपे से बाहर क्यों हो गए ?
अ) शिव – धनुष को खंडित देखकर
स) राम के मोहक रूप को देखकर
ब) अकारण ही
द) राजा जनक को देखकर
सही उत्तर : अ) शिव – धनुष को खंडित देखकर
viii) ‘उत्साह’ कविता में कवि ने संबोधित किया है
अ) सूर्य को
ब) पथिक को
स) बादल को
द) स्वयं को
सही उत्तर : स) बादल को
ix) सूरदास के काव्य में किस भाषा का निखरा हुआ रूप है ?
अ) ब्रजभाषा
ब) संस्कृत
स) अवधी
द) प्राकृत
सही उत्तर : अ) ब्रजभाषा
x) ‘मधुप गुन गुना कर कह जाता कौन कहानी यह अपनी ‘ उपर्युक्त पंक्तियों में अपनी कहानी कौन कह रहा है ?
अ) भँवरा
ब) चिड़िया
स) तुलसीदास
द) पुष्प
सही उत्तर : अ) भँवरा
xi) ‘भोलानाथ’ का असली नाम क्या था ?
अ) कन्हैया
ब) तारकेश्वरनाथ
स) बम-भोला
द) राम
सही उत्तर : ब) तारकेश्वरनाथ
xii) “मैं क्यों लिखता हूँ” पाठ के लेखक का नाम है –
अ) प्रसाद
ब) निराला
स) पंत
द) अज्ञेय
सही उत्तर : द) अज्ञेय
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
i) स्वर सन्धि ________ प्रकार की होती है । (उत्तर : दो)
ii) ‘यथाशक्ति’ शब्द में _____________ समास है । (उत्तर : अवव्यीभाव समास
iii) ‘विदेश’ शब्द में ________ उपसर्ग है । (उत्तर : वि)
iv) वे विशेषण, जो किसी पदार्थ की निश्चित या अनिश्चित मात्रा, परिमाण, नाप या तौल आदि को बोध कराते हैं, उन्हें _______ विशेषण कहते हैं । (उत्तर : परिमाणवाचक)
v) किसी भाव, अवस्था, गुण अथवा दशा के नाम को ________ संज्ञा कहते हैं । (उत्तर : भाववाचक संज्ञा)
vi) ‘पालनहार’ शब्द में ______ प्रत्यय है । (उत्तर : हार)
1 thought on “राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 वीं हिंदी प्रश्न पत्र का विस्तृत हल यहाँ से देखें”