Rajasthan VDO New Syllabus 2025: परीक्षा पैटर्न और सिलेबस PDF Download करें

5/5 - (2 votes)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now     

Rajasthan VDO New Syllabus & Exam Pattern 2025: RSSMSB VDO परीक्षा 31 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। इस परीक्षा के नए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी यहाँ दी जा रही है। VDO Syllabus PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें।

VDO Exam Pattern

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
भाषा ज्ञानसामान्य हिंदी243003:00 घंटे
अंग्रेजी1620
गणित3240
सामान्य ज्ञानसम सामायिक घटनायें810
सामान्य विज्ञान810
भूगोल और प्राकृतिक संसाधन2430
राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन2430
इतिहास और संस्कृति2430
योग160200

Subject Wise Detailed Syllabus

(1) भाषा ज्ञान [अंक- 50, प्रश्न-40]

I. सामान्य हिन्दी

  • संधि एवं संधि विच्छेद
  • समास
  • उपसर्ग, प्रत्यय
  • पर्यायवाची तथा विलोम शब्द
  • शब्द युग्म का अर्थभेद
  • एक वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • शब्द-शुद्धि
  • वाक्य शुद्धि
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियां
  • पारिभाषिक शब्दावली।

II. अंग्रेजी

  • Question based on grammar (Sr. secondary exam. level)
  • Question (Multipurpose choice) based on paragraph.

(2) गणित [अंक- 40, प्रश्न-32 ]

  • दशमलव एवं भिन्न
  • प्रतिशत
  • अनुपात एवं समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ हानि
  • छूट
  • परिमिति
  • समय एवं दूरी
  • अनुपात एवं समय
  • साझा
  • किश्तों में भुगतान
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • वृद्धि एवं हास दर
  • बहुपद के गुणन खण्ड
  • बहुपदों के महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य
  • दो चरों वाले रैखिक समीकरण
  • केन्द्रीय प्रवृति के माप
  • माध्य विचलन
  • चतुर्भुज
  • वृत
  • चाप और उसके द्वारा अंतरित कोण
  • ज्यामितिय रचनाएँ ।

(3) सामान्य ज्ञान [अंक-20, प्रश्न-16]

I. सम सामायिक घटनायें

  • अन्तर्राष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रमुख सम सामयिक मुद्दे एवं घटनायें तथा उनसे संबंधित संगठन, संस्थायें एवं व्यक्तित्व ।

II. सामान्य विज्ञान

  • सामान्य विज्ञान के वे प्रश्न जो दिन प्रतिदिन के अनुभवों और विश्लेषणों पर आधारित हों और जिनसे विज्ञान की समझ और परख होती हों।
  • इन प्रश्नों में से ऐसे प्रश्न भी शामिल होंगे जिससे परीक्षार्थी की इलेक्ट्रॉनिक्स, दूर-संचार, सेटेलाईट और उसी प्रकार के दूसरे मुद्दों पर ज्ञान की परख की जा सके।

(4) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन [अंक-30, प्रश्न-24]

  • संसार के व्यापक भौगोलिक क्षेत्र, महत्वपूर्ण स्थान, नदियां, पहाड, महाद्वीप
  • भारत का पर्यावरण व वन्य जीवन, पारिस्थितिकी (इकोलॉजी)
  • राजस्थान का भौगोलिक परिदृश्य –
    • मौसम
    • वनस्पति
    • मिट्टी के प्रकार
    • भौगोलिक क्षेत्र
    • मानव संसाधन
    • जनसंख्या की समस्यायें, बेरोजगारी, गरीबी, अकाल व सूखा, बढ़ता हुआ रेगिस्तान
    • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खनिज व खान, वन, भूमि, पानी, पशु सम्पदा
    • वन्य जीवन एवं वन संरक्षण
    • उर्जा समस्यायें, ऊर्जा की परम्परागत एवं गैर परम्परागत स्त्रोत ।

(5) राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन [अंक-30, प्रश्न-24]

  • राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसले, कृषि आधारित उद्योग, वृहद सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनायें
  • बंजड भूमि व सूखा क्षेत्र विकास परियोजनायें
  • इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
  • उद्योगों का विकास व उनका स्थान, कच्ची सामग्री पर आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, लघू एवं ग्रामोद्योग, निर्यात सामग्री
  • राजस्थानी हस्तकला
  • आदिवासी और उनकी अर्थ व्यवस्था,
  • विभिन्न आर्थिक योजनायें, विकास संस्थायें
  • सहकारी आन्दोलन, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें
  • संविधान के 73 वें संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका ।

(6) इतिहास और संस्कृति [अंक-30, प्रश्न-24]

  • भारतीय राजनैतिक व सांस्कृतिक इतिहास के लेंडमार्क, मुख्य स्मारक व साहित्यिक कार्य, पुर्नजागरण, राष्ट्रीय एकता व स्वतन्त्रता के लिये संघर्ष ।
  • राजस्थान के इतिहास व संस्कृति विशेष के सन्दर्भ में:-
    • मध्यकालीन पृष्ठभूमि
    • सामाजिक आर्थिक जीवन व संगठन
    • स्वतंत्रता आंदोलन व राजनैतिक जाग्रति
    • राजनैतिक एकता
    • बोलियाँ व साहित्य
    • संगीत, नृत्य व नाटक
    • धार्मिक विश्वास, लोक परम्परा, संत, कवि,वीर पुरुष, लोक देवता व लोक देवीयां
    • हस्तकला
    • मेले व त्योहार, रीति रिवाज, पोषाक, आभूषण, विशेषतया आदिवासी व जनजाति के सन्दर्भ में।

Leave a Comment

Join WhatsApp!