Rajasthan सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 16 मई 2025 से राज्य के विभिन्न Rajasthan Govt Hostel & छात्रावासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
इच्छुक एवं पात्र छात्र–छात्राएँ अब SSO पोर्टल के माध्यम से SJMS पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और महत्वपूर्ण तिथियाँ विस्तार से, बेहद सरल भाषा में बताएँगे।
Highlight
- आवेदन प्रारंभ: 16 मई 2025
- अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2025
- विभाग : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
- शैक्षणिक सत्र : 2025-26
- आधिकारिक पोर्टल: sso.rajasthan.gov.in
पात्रता
- छात्र/छात्रा राजस्थान का निवासी होना चाहिए|
- माता-पिता की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए|
- विभिन्न श्रेणियाँ (SC/ST/OBC/General) के लिए नियमानुसार आरक्षण मिलेगा|
- कक्षा 6 से 12 में प्रवेश हेतु पूर्व शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 40% अंक होने अनिवार्य है|
- JEE, NEET, CLAT, RAS, IAS आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र विशेष कोटे में भी अप्लाई कर सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- SSO पोर्टल पर जाएँ और अपना SSO ID व पासवर्ड से लॉगिन करें।
- ‘SJMS न्यू आवेदन’ लिंक पर क्लिक करके छात्रावासीय विद्यालय हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरें।
- आवश्यक विवरण—व्यक्तिगत, शैक्षिक, आर्थिक, चयनित प्रतियोगी परीक्षा (यदि लागू हो)—भरें।
- निर्धारित फीस (यदि लागू हो) का ऑनलाइन भुगतान करें।
- सभी दस्तावेजों का स्कैन व अपलोड करें:
- माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पिछला अंकों वाला अंक पत्र
- आवेदन जमा करने के बाद आवेदन पत्र संख्या नोट कर लें।
आवश्यक दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र (राजस्थान शासन द्वारा स्वीकृत)
- जाति प्रमाण पत्र (Sc/St/OBC)
- शैक्षणिक अंक-प्रमाण पत्र (पिछले वर्ष की मार्कशीट)
मैरिट सूची जारी होने की तिथियाँ
विभागीय छात्रावासों एवम् आवासीय विद्यालयों के प्रवेश की मैरिट सूची निम्न तिथियों के अनुसार जारी होगी|
सूची | तिथि |
---|---|
प्रथम मैरिट सूची जारी होने की तिथि | 25 जून, 2025 |
द्वितीय मैरिट सूची जारी होने की तिथि | 03 जुलाई, 2025 |
तृतीय मैरिट सूची जारी होने की तिथि | 10 जुलाई, 2025 |
चतुर्थ मैरिट सूची जारी होने की तिथि | 25 जुलाई, 2025 |
नियम: सीट आवंटन “पहले आओ—पहले पाओ” के आधार पर होगा।
Source: Dainik Bhaskar E-News Paper (Date : 16th May 2025)
Rajuram class 8 campalet aab class 9th me parves