Rajasthan 4th Grade Form Last Date: तो जैसा कि साथिओ आप सभी को पता है कि आज राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि आज है 19 अप्रैल 2025 आप आज रात 12 बजे तक आवदेन कर सकते है| जिन्होंने अभी तक फॉर्म नही भरा वह भर देवे| और क्या फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ेगी वो पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है|
अगर आप चाहते को की फॉर्म भरने की डेट बढे तो निचे कमेंट करो अपना जिला|
यहां सभी फॉर्म भरने वाले को एक समस्या का सामना करना पड़ा वह था ओटीपी नहीं आना जब फॉर्म भर दिया जाता है उसके बाद उसको सबमिट करने के लिए ओटीपी आता है वह नहीं आ रहा था उसे समस्या का समाधान बोर्ड ने कर दिया था। दि आप आवेदन करते समय OTP न मिलने की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो बोर्ड ने सलाह दी है कि OTP फ़ील्ड में “0” (शून्य) दर्ज करें। यह प्रक्रिया मान्य है और आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा
Rajasthan GK Notes App Download
अगर आपने फॉर्म भर दिया है तो यह से सिलेबस देख सकते है – राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नया सिलेबस

अब जो फार्म है वह आसानी से भरे जा रहे हैं। अब यहां एक सवाल है की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ेगी या नहीं तो इस पर हम चर्चा करते हैं|
क्या चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ेगी?
Rajasthan 4th Grade Form Last Date: अभी तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 21 लाख फॉर्म भरे जा चुके हैं| और ट्विटर पर एक मैसेज वायरल हो रहा है की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है जो की बिल्कुल ही गलत है अभी बोर्ड द्वारा अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है|
यह एग्जाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाया जा रहा है इनकी पिछली भर्ती परीक्षाओं को देखते हुए अभी तक इन्होंने किसी भी परीक्षा की आवेदन फार्म की अंतिम तिथि से आगे डेट नहीं बड़ाई तो देखा जाए कि अभी अंतिम तिथि 19 अप्रैल को ही माना जाए तिथि बढ़ाने की संभावना न बराबर है आप अभी अपना जल्दी से फॉर्म जरूर भर ले|
https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Home
लेकिन अगर विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखा जाए तो तिथि को बढ़ाया भी जा सकता है जिसकी अपडेट जैसी आएगी मैं यहां पर आपको लिखकर बता दूंगा और शेयर कर दूंगा|
Form fill krne mai bhht jyada issue ho rha hai please last date ko aage badahiye
Dear rajsthan CM ji kripya group 4 ki date bhadhaye bahut jyada problem huwa hai is site par 10 din se pareshan hu 5 din ka aur time do please