पशु परिचर परीक्षा 2024 अनुमानित कट-ऑफ (Category Wise) यहाँ से देखें/Rajasthan Pashu Paricharak Cut Off 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now     

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित पशु परिचर भर्ती परीक्षा के लिए 10,52,564 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा का आयोजन 01, 02 और 03 दिसंबर 2024 को किया गया था। अब सभी उम्मीदवार बेसब्री से इस परीक्षा की ओफिसिअल कट-ऑफ मार्क्स का इंतजार कर रहे हैं।

इस आर्टिकल में हम पशु परिचर परीक्षा 2024 अनुमानित कट-ऑफ के बारे में बताएंगे, जिसे हमारे विशेषज्ञों द्वारा परीक्षा के स्तर को विश्लेषित करके बनाया गया है| इस आर्टिकल में बताएगी कट ऑफ अनुमानित है जैसे ही विभाग द्वारा ऑफिशल कट ऑफ जारी की जाएगी तो इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा|

Rajasthan Pashu Parichar Cut Off को प्रभावित करने वाले कारक

परीक्षा cut-off को अनेक कारक प्रभावित करते हैं, जैसे परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी, पेपर का कठिनाई स्तर आदि| इस परीक्षा में उपस्थिति लगभग 60% थी और पेपर का स्तर औसत से ऊपर था|

जैसा कि आपको पता है परीक्षा का आयोजन 6 पारियों में किया गया था| इस परीक्षा के लिए लगभग 1763000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था परंतु परीक्षा में लगभग 10 लाख 50000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे|

विभाग लगभग जनवरी के प्रथम सप्ताह में ओफिसिअल उत्तर कुंजी जारी करेगा, उसके पश्चात अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी जाएगी| इस प्रक्रिया के पश्चात लगभग फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में परीक्षा परिणाम के साथ ओफिसिअल कट ऑफ जारी होगी|

Pashu Parichar Exam 2024 Cut Off Marks Category Wise

CategoryMale CandidateFemale Candidate
Gen124-129117-121
OBC119-125115-119
SC110-115105-110
ST100-10895-100
EWS115-120105-112
Pashu Parichar Exam 2024 Cut Off

परीक्षा परिणाम उत्तर कुंजी और कट ऑफ की सूची आप विभाग की ओफिसिअल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं|

FAQ’s

1. पशु परिचर परीक्षा 2024 का परिणाम कब आएगा?

इस परीक्षा का परिणाम फरवरी के दूसरे सप्ताह तक आने की संभावना है| (अनुमानित)

2. क्या, पशु परिचर परीक्षा 2024 में नॉर्मलाइजेशन होगा?

हां, इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन होगा क्योंकि इस परीक्षा का आयोजन 6 पारियों में हुआ था| और सभी परियों में परीक्षा का स्तर अलग था|

3. पशु परिचर परीक्षा 2024 के लिए कुल कितने फॉर्म भरे गए थे?

इस परीक्षा के लिए 17,63,897 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, परंतु परीक्षा में 10,52,564 विद्यार्थी शामिल हुए थे|

4. पशु परिचर परीक्षा 2024 का रिजल्ट कैसे देखें?

इस परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://rsmssb.rajasthan.gov.in/ से देख सकते हैं

Join WhatsApp!