अगर आप बीएसटीसी एग्जाम 2025 देने जा रहे है तो आपको BSTC Exam के नियमों का पता होना जरूरी है नहीं तो आप परीक्षा से भी वंचित हो सकते हैं इस आर्टिकल के अंदर मैंने बीएसटीसी एग्जाम 2025 के सभी नियमों के बारे में बताया है|
किस प्रकार के कपड़े पहने परीक्षा केंद्र में क्या साथ लेकर जाना है और वह सभी जरूरी बातें जो आपके लिए जानना जरूरी है| तो यह सभी जरूरी नियम पड़े और अपने साथियों के साथ शेयर जरूर करें|
BSTC Exam Guideline 2025
- परीक्षा केंद्र (मुख्य द्वार) में परीक्षा समय से 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति है|
- परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के नियत समय से पूर्व आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाए ताकि तलाशी एवं पहचान कार्य समय पर पूर्ण हो सके| समय लगने के कारण तलाशी में देरी होने पर परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते है, इसके लिए परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
- नेत्रहीन परीक्षार्थी को परीक्षा से कम से कम दो दिन पूर्व सम्बंधित केंद्र पर पंहुच कर केन्द्राधीक्षक को लिखित सुचना देना अनिवार्य है |
केंद्र पर मोबाइल फ़ोन अथवा अन्य कोई गेजेट सुरक्षित रखवाने का दायित्व केन्द्राधीक्षकों का नही होगा| अतः केंद्र पर परीक्षार्थी उपर्युक्त सामग्री को परीक्षा केंद्र पर नहीं लाए |
OMR शीट भरने के नियम:
- OMR शीट में निम्नलिखित विवरण अनिवार्य रूप से भरें:
- रोल नंबर
- प्रश्न पत्र पुस्तिका क्रमांक
- प्रश्न पत्र सीरीज
- यदि उपरोक्त जानकारी OMR शीट में सही ढंग से नहीं भरी गई, तो आपका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जा सकेगा।
BSTC परीक्षा केंद्र पर क्या साथ लेकर जाएं
- Admit Card – प्रवेश पत्र
- नीले/काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन ( पेन 2-3 लेकर जाये )
- एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो
- Original Document लेकर जाये वैध मूल फोटो पहचान पत्र ( मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड), छाया प्रति मान्य नहीं है
- पारदर्शी पानी की बोतल, फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा |
परीक्षा केंद्र पर क्या नहीं लेकर जाएं
परीक्षा केंद्र के परिसर में निम्नलिखित वस्तुओं को लाना सख्त वर्जित है:
- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस
- किसी भी प्रकार की घड़ी (Smart Watch या डिजिटल/एनालॉग)
- केलकुलेटर, लॉग टेबल, स्लाइड रूल
- कोई भी पाठ्य सामग्री, नोट्स, कागज़, रफ शीट
- ज्योमेट्री बॉक्स या मापन उपकरण
- व्हाइटनर या सुधारक पेन
- किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र
- संचार के कोई भी उपकरण
- अन्य कोई भी अनुचित साधन (Unfair Means)
यदि कोई अभ्यर्थी उपरोक्त में से कोई वस्तु लाता है, तो उसे परीक्षा से अयोग्य ठहराया जा सकता है।
BSTC Exam Rule: ड्रेस कोड (Dress Code)
आधिकारिक वेबसाइट या एडमिट कार्ड में स्पष्ट “ड्रेस कोड” शब्द का उल्लेख नहीं है| लेकिन पिछले वर्षों के परीक्षा केंद्रों से मिल रही रिपोर्ट, नकल रोकने के नियम, और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं में अपनाए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर ये सुझाव दिए जाते हैं:
पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
- हल्के रंग की आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट
- पैंट/पायजामा जिसमें जेब और ज़िप सीमित हों
- चप्पल या सैंडल (जूते की जगह)
महिला उम्मीदवारों के लिए:
- सादा सलवार-सूट या साड़ी
- भारी गहने, दुपट्टा, शॉल, बड़ी हेयर पिन से परहेज़
- फ्लैट सैंडल या चप्पल
परीक्षा कक्ष छोड़ने का नियम
- परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- परीक्षा समाप्ति के बाद ही उत्तर पुस्तिका जमा कर परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति होगी।
1 thought on “BSTC Exam Rules 2025: परीक्षा हॉल में जाने से पहले ये निर्देश जरुर पढ़ें, VMOU ने जारी की गाइडलाइन|”