Rajasthan 4th Grade Form Correction 2025– आवेदन फॉर्म में संशोधन शुरू, जानिए प्रोसेस और आवेदन शुल्क

3.2/5 - (5 votes)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now     

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 के आवेदन फॉर्म में संशोधन (Form Correction) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे अपने फॉर्म में आवश्यक बदलाव 26 अप्रैल 2025 तक कर सकते हैं।

फॉर्म में संशोधन के लिए ₹300/- रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी समय पर लॉगिन करके अपने विवरण में सुधार कर सकते हैं।

तो साथियों अगर आपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का फॉर्म भरते हुए फार्म में कोई गलती कर दि तो उसके संशोधन की शुरुआत हो चुकी है तो आप आज ही संशोधन करवा ले बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से होगा संशोधन |

Important Link: Rajasthan 4th Grade Form Correction Link

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में Total Form

  • चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में Total फॉर्म 24 लाख 76 हजार 383 आए
  • पदो की संख्या 53 हजार 749
  • 1 पद के लिए 46 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला
  • परीक्षा का आयोजन 19-21 सितम्बर 2025 को किया जाएगा

Read Also: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नया सिलेबस

Online Form Last Date

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल रखी थी | जिन विद्यार्थियों ने फॉर्म नहीं भरा था उनको यह आस थी कि फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई जाएगी|

लेकिन बोर्ड द्वारा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई गई और आवेदन में संशोधन चालू करवा दिया गया है जिन्होंने फार्म भरा था जिनसे गलती हो गई थी|

About the author

Arena Study Team

Arena Study Team का उद्देश्य है कि आपको एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर सभी महत्वपूर्ण सरकारी नौकरी से जुड़ी ताज़ा और भरोसेमंद जानकारी प्रदान की जाए। हमारी टीम नवीनतम सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन, प्रवेश पत्र, परिणाम, कट-ऑफ, प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं के अपडेट नियमित रूप से उपलब्ध कराती है।।

हमारी टीम अनुभवी और उच्च शिक्षित सदस्यों से मिलकर बनी है, जो शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत हैं। हर सदस्य की विशेषज्ञता और समर्पण हमें आपकी तैयारी में बेहतरीन सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाता है।

हमारी टीम के सदस्य:
  • • राजवीर सिंह (M.Sc., B.Ed.)
  • • साबर (B.Com., D.El.Ed.)
  • • मनोहर लाल (M.A., B.Ed.)
  • • मदन लाल (B.A., D.El.Ed.)

हमारा समर्पण है कि हम आपको सटीक और उपयोगी जानकारी देकर आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की सफलता सुनिश्चित करें।

Leave a Comment